ओर विरोध स्वरूप कॉलेज के गेट पर जड़ दिया ताला - Khulasa Online ओर विरोध स्वरूप कॉलेज के गेट पर जड़ दिया ताला - Khulasa Online

ओर विरोध स्वरूप कॉलेज के गेट पर जड़ दिया ताला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लंबे अरसे से व्याख्याताओं के पद ख़ाली पड़े पदों को लेकर सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित राजकीय महाविद्यालय लूनकरनसर के विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर प्राचार्य सहित अनेक प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों से समझाईश की। लेकिन आन्दोलन कर रहे विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं थे। उनमें रोष था कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता। वे कॉलेज गेट को खुलने नहीं देंगे। आखिर में प्राचार्य डॉ.मीरा श्रीवास्तव ने आगामी दो दिवस मे रिक्त पदों को भरने का लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर 1:30 बजे छात्रों ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार का ताला खोला।एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा की कई बार प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया था,जिसका कोई समाधान नहीं हुआ। तो विधार्थियों ने महाविद्यालय के ताला लगाया।प्राचार्य डॉ. मीरा श्रीवास्तव के दो दिवस के लिखित आश्वासन के बाद महाविद्यालय के प्रवेश द्वार का ताला खोल दिया,आगामी दो दिवस मे अगर विधार्थियों की माँग पूरी नहीं हुई तो फिर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौक़े पर प्रशांत सारस्वत,मुकेश भुवाल,प्रदीप कुमार,सचिन हुरिया,रामप्रताप कस्वा,रामचन्द्र,योगेश स्वामी,नागेन्द्र सिंह,भास्कर शर्मा,महेन्द्र नाथ,दिनेश कुमार,पवन नाथ,पंकज व्यास,स्नेहा यादव,पलक शेखावत,पार्वती सारण,करीना सिल्ला,उर्मिला गर्वा,निशा,समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26