नौनिहालों ने दिखाया जुनून - Khulasa Online नौनिहालों ने दिखाया जुनून - Khulasa Online

नौनिहालों ने दिखाया जुनून

बीकानेर। आर्यन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल द्वारा स्थानीय जस्सूसर गेट स्थित मूमल गार्डन में स्पोट्र्स कार्निवल ”जुनून-2019ÓÓ का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती माधुरी पुरोहित, प्राचार्य, बेसिक एलीमेन्ट्री एज्युकेशन ट्रेनिंग (एसटीसी) महाविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशिकला आचार्य, वरिष्ठ व्याख्याता, बेसिक एलीमेन्ट्री एज्युकेशन ट्रेनिंग (एसटीसी) महाविद्यालय, शाला प्रधान श्रीमती ज्योति कल्ला एवं शाला निदेशक अपूर्वा व्यास उपस्थित रहीं। उद्घाटन विशिष्ट आमंत्रित अभिभावकों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
शाला निदेशक श्रीमती अपूर्वा व्यास ने संबोधित करते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है जिनमें स्पून दौड़, हर्डल दौड़, शेक दौड़, पिरामिड मेकिंग, थ्री लेग दोड़, बैडमिंटन आदि शामिल हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती माधुरी पुरोहित ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि खेलकूद मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है। स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर में होता है इसलिए यदि बच्चे खेलकूद में हिस्सा लेते हैं तो वे न केवल स्वस्थ रहेंगे बल्कि अपने दैनिक कार्य भी सक्रिय रूप से कर पायेंगे। आजकल देखा गया है कि बच्चों द्वारा खेलकूद का स्थान टेलीविजन, वीडियो गेम्स, इंटरनेट पर वीडियो देखना, मोबाईल फोन पर गेम्स खेलना आदि ने ले लिया है। आज बच्चों को चाहिए कि वे नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशिकला आचार्य ने बताया कि अगर कोई बच्चा खेल में रुचि रखता है और वह उस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो वह इस खेल में अपना कैरियर भी बना सकता है। शाला प्रधान श्रीमती ज्योति कल्ला ने छात्रों को बताया कि खेल किसी भी देश के युवाओं का प्रतीक होता है। खेलकूद गतिविधियों में नियमित भाग लेने से बच्चे बीमारियों से दूर रहते हैं और उनका शारीरिक विकास भी होता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माधुरी पुरोहित, विशिष्ट अतिथि शशिकला आचार्य, शाला प्रधान ज्योति कल्ला, शाला निदेशक अपूर्वा व्यास, शाला प्रभारी हरिप्रसाद व्यास एवं मुकेेश व्यास द्वारा शाला में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अनुशासन, नियमित उपस्थिति, खेलकूद, समय-पाबन्दी आदि सह-शैक्षणिक गतिविधियों में हमेशा अव्वल रहने वाले अध्ययनरत छात्रों के विशिष्ट आमंत्रित अभिभावकों को प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पूजा मंधड़ा, श्रीमती रितु पारीक, श्रीमती राजकुमारी व्यास, सुश्री आरती चौधरी, सुश्री हेमलता तंवर, श्रीमती चांदनी, श्रीमती दीपिका मोहता, सुश्री दिव्या मूंधड़ा, सुश्री दिव्या व्यास एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26