कलक्टर, एसपी के काम की हुई तारीफ, पीबीएम अधीक्षक पर खासी नाराजगी, डॉ. सोनी को व्यवस्था सौंपने की कह डाली बात - Khulasa Online कलक्टर, एसपी के काम की हुई तारीफ, पीबीएम अधीक्षक पर खासी नाराजगी, डॉ. सोनी को व्यवस्था सौंपने की कह डाली बात - Khulasa Online

कलक्टर, एसपी के काम की हुई तारीफ, पीबीएम अधीक्षक पर खासी नाराजगी, डॉ. सोनी को व्यवस्था सौंपने की कह डाली बात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश के बाद मंत्री एक्शन में दिखाई दे रहे है। प्रभार वाले जिलों की मॉनिटरिंग के लिए जारी आदेश के बाद आज कई मंत्री वीसी व मीटिंग लेते नजर आए। जिलों में कोविड की जंग के हालात जाने और अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की समीक्षा बैठक में कलक्टर नमित मेहता और एसपी प्रीति चन्द्रा के काम की तारीफ हुई। सर्किट हाउस में कांग्रेस के नेताओं ने फीडबैक दिया।
साथ ही पीबीएम में हालात खराब होने की भी जानकारी दी और वर्तमान पीबीएम अधीक्षक से व्यवस्था नहीं संभलने के बारे में बात कही। फीडबैक देते हुए कांग्रेस नेताओं ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. गुंजन सोनी को बनाने को कहा। सब ने एक स्वर में कहा कि कलक्टर एसपी एक्टिव है, सैकंड लाइन को थोड़ा स्टैथन करने की जरूरत है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीबीएम में कोविड अस्पताल की व्यवस्थाएं जीरो है, यहां पीबीएम अधीक्षक द्वारा कोई मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। इस वजह से सीनियर डॉक्टर कोविड अस्पताल से दूरी बना रखी है। इसका नतीजा यह है कि लगातार कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। समय रहते हुए यह व्यवस्था नहीं सुधरी तो इसका भयानक परिणाम देखने को मिलेगा।
इससे गोविन्द डोटासरा नाराज हो गए और उन्होंने जिला कलक्टर नमित मेहता को भी इस बारे में खरी-खरी कही और पीबीएम अधीक्षक पर कार्यवाही करने की बात भी कही।
इससे पहले भ्एक भाजपा नेता ने डॉ. गुंजन सोनी को व्यवस्था सौंपने की बात कह डाली। विधायक का कहना था कि इन्हें जिम्म्मेदारी दे दी जाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26