संकट के बीच तारणहार बने सुभाष स्वामी व विपिन पोपली, बच्चों की पढ़ाई रहेगी जारी, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online संकट के बीच तारणहार बने सुभाष स्वामी व विपिन पोपली, बच्चों की पढ़ाई रहेगी जारी, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online

संकट के बीच तारणहार बने सुभाष स्वामी व विपिन पोपली, बच्चों की पढ़ाई रहेगी जारी, पढि़ए पूरी खबर

– कोरोना के कहर के बीच सहोदय के अघ्यक्ष सुभाष स्वामी, सचिव विपिन बीकानेर शहरवासियों के लिए तारणहार बने हैं। जो पैरेंट्स बच्चों की स्कूल फीस भर पाने में असक्षम है उन्हें बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि फीस नहीं देने की स्थिति में पैरेंट्स लिखित में अवगत कराएं । उन पर फीस के लिए दबाव नही बनाया जाएगा। उन्हे किसी तरह का कोई नोटिस नही दिया जाएगा।

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की सीबीएसई से संबंधित निजी स्कूलों ने कोरोना महामारी के समय मे भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है। बैठक मे ऑन लाइन क्लासेज को ही अंतिम विकल्प मानते हुए निर्णय किया कि आगे भी इन कक्षाओं को जारी रखा जाएगा।
‘सहोदय’ ने सभी विद्यालयों को हर हाल में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के लिये कहा है। साथ ही अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वो सक्षम हैं तो वि़द्यालय की फीस भी जमा कराएं। निजी स्कूलों के भारी भरकम खर्चों, अध्यापकों के वेतन, सहायक कर्मचारियों के खर्च व ऑनलाइन शिक्षा के अतिरिक्त खर्चों को ध्यान में रखते हए फीस जमा कराएं।
अगर कोई अभिभावक फीस देने में सक्षम नही है तो विद्यालय को लिखित मे अवगत करा सकते हैं। ऐसे अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नही बनाया जाएगा। उन्हे किसी तरह का कोई नोटिस नही दिया जाएगा। सहोदय ने अभिभावकों से अपील की है कि वें ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ लेने के साथ ही 31 जुलाई से पहले गत सत्र की बकाया व चालू सत्र की बकाया फीस किस्तों में जमा करा सकते है। सहोदय के अघ्यक्ष सुभाष स्वामी, संयोजक पी.एस. वोहरा एवं सचिव विपिन पोपली ने कहा कि कोई संस्था आर्थिक आधार पर ही संचालित हो सकती है। निजी स्कूलों में शिक्षकों के अलावा भी अन्य कार्मिकों को हर महीने वेतन देना पड़ता है, निजी स्कूलों को राज्य सरकार की ओर से किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नही दी जा रही है। निजी स्कूलों का संचालन अभिभावकों के सहयोग से ही हो सकता है। बैठक में सोफिया स्कूल, बीबीएस, बाफना स्कूल, लॉयल पब्लिक स्कूल, किशेरीदेवी स्कूल, आरएसवी, जैन पब्लिक स्कूल, शिक्षा हाई स्कूल आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26