अमर शहीद मंगल पांडे वीरता पुरष्कार शर्मा को, जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम - Khulasa Online अमर शहीद मंगल पांडे वीरता पुरष्कार शर्मा को, जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम - Khulasa Online

अमर शहीद मंगल पांडे वीरता पुरष्कार शर्मा को, जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम

सैनिक होना और देश की रक्षा के लिए लड़ना गौरव की बात-सूर्यप्रकाश शर्मा
जो अपने और नागरिकों के हको के लिए नही लड़ सकता वो आगे नही बढ़ सकता-कामिनी भोजक

बीकानेर | आज़ादी के आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले प्रथम क्रांतिकारी वीर अमर शहीद मंगल पांडे की 192 वी जयन्ती की पूर्व संध्या पर कल्याण फाउंडेशन द्वारा अमर शहीद की स्मृति में “मंगल पांडे-वीरता पुरस्कार” देश की सेना के जवान राकेश शर्मा को प्रदान किया गया|
शाकद्वीपीय ब्राह्मण सार्वजनिक प्रन्यास स्थल सभा भवन में वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा की अध्यक्षता, मुख्यातिथि श्री सूर्यप्रकाश शर्मा विशिष्ट अतिथि बीएसएनल के पूर्व अधिकारी श्री महेश शर्मा, समाजसेवी श्री आर.के.शर्मा के सानिध्य में यह दूसरा वीरता पुरस्कार है जो कल्याण फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया| जिसमे राकेश शर्मा को शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह,साफा, अभिनदंन पत्र प्रदान करते हुए अभिनंदन किया गया
मुख्यातिथि श्री सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि सैनिक के रूप में देश की अस्मिता के लिए लड़ना गौरव की बात है आज का समय है कि हम महापुरषो की जीवनी को पढ़कर समाज और देश के लिए अपना क्या योगदान हो सकता है उसके बारे में विचार करे| सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा आज के युवाओं को देश के विकास से संबंधित कार्यो पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है हमे राकेश शर्मा और मंगला पांडे जैसे महापुरषो से प्रेरणा लेनी चाहिए|

अध्यक्षीय उदबोधन में वरिष्ठ समाजसेवी  सत्यदेव शर्मा ने कहा कि आज देश का माहौल वैसा ही है जैसा आज़ादी से पहला था उस वक़्त देश के वीर सपूत मोर्चा संभाले थे ठीक इसी तरह आज वीर सैनिक देश विरोधी ताकतों से लोहा लेता है और हमे सुरक्षित रखता है हमे गर्व है हमारे सेनिको पर और आज सैनिक का सम्मान करके खुद को में गौरान्वित महसूस कर रहा हु, राकेश शर्मा और फाउंडेशन के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हु |
विशिष्ठ अतिथि बीएसएनल के पूर्व अधिकारी महेश भोजक ने कहा कि आज हम जिस खुली आबो हवा में खुद को आज़ाद मानते है वो अगर बरकरार है तो इन्ही जवानों के बूते जो अपनी जान को हथेली पर रखकर देश विरोधी ताकतों का मुकाबला करत्ते है|
विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी आर.के. शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे जिस तरह धर्म के मान और देश की शान के लिए सबसे ताकतवर ब्रिटिश हुकुमत के सामने नही झुके ठीक इसी तरह आज के सैनिक है जो देश की आन बान शान के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते है इनका सम्मान करना वास्तव में खुद को सम्मानित करने जैसा है
कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिंदगी में हको के लिए जो लड़ नही सकता या अपनो को जो अधिकार नही दिला सकता वो ना तो खुद आगे बढ़ पाता है ना ही समाज को आगे बढ़ा पाता है कामिनी भोजक ने अपनी बात इन पंक्तियों में व्यक्त की
“संग्राम जिंदगी है लड़ना हमें पड़ेगा
जो लड़ नहीं सकेगा आगे नहीं बढ़ेगा इतिहास कुछ नहीं है संघर्ष की कहानी राणा,शिवा,भगत,पांडे और झांसी वाली रानी  कोई भी कायरो का इतिहास क्यों पड़ेगा इसलिए
जो लड़ नहीं सकेगा आगे नहीं बढ़ेगा”
शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि श्री राकेश शर्मा ने जम्मू और श्रीनगर पर तैनाती के दौरान लगातार देश के विरोधी लोगों का मुंह तोड़ जवाब दिया है जिनका मकसद देश मे अराजकता फैलाना था उनको उनके मंसूबो में कामयाब नही होने दिया ऐसे वीर सपूतों का सम्मान समाज और देश के नवयुवकों को सैनिक बनने के लिए प्रेरित करना होता है|
मंगल पांडे की जीवनी के साथ श्री राकेश शर्मा का जीवन परिचय देते हुए राजस्थान शाकद्वीपीय विकास समिति के सचिव श्री शंकर सेवग ने कहा कि सेना में जवान के रूप में कार्य करना सच्ची देशभक्ति है हमे राकेश शर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए
अभिनन्दन पत्र का वाचन युवा कवियत्री श्रीमती डालिमा शर्मा ने किया | राकेश शर्मा ने कहा कि आज जरूरत मोबाइल और टीवी की दुनिया से बाहर आने की है आज के बच्चे इन्ही में डूबकर अपना मानसिक विकास अवरुद्ध कर रहे है इस प्रवर्ती से माँ बाप को बच्चे कोरोकना चाहिए |
आभार प्रांतीय शाकद्वीपीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने ज्ञापित किया
इस अवसर पर दुर्गादत्त भोजक, बजरंगलाल सेवग, नवरतन सेवग, संपतलाल भोजक, विजयशंकर शर्मा, नारायण शंकर शर्मा, दयाशंकर शर्मा, पवन शर्मा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन और महिलाएं मौजूद थी |

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26