ऐसा क्या हो गया कि डॉ. कल्ला हो गये नाराज - Khulasa Online ऐसा क्या हो गया कि डॉ. कल्ला हो गये नाराज - Khulasa Online

ऐसा क्या हो गया कि डॉ. कल्ला हो गये नाराज

जयपुर। जलदाय मंत्री बीड़ी कल्ला ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ रविवार दोपहर सेंट्रल पार्क स्थित पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया। जलदाय मंत्री के अचानक पंप हाउस पर पहुंच जाने से विभाग में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पंप हाउस पर ठेका कंपनी के केवल तीन कर्मचारी ही मौजूद थे।
इस पर जलदाय मंत्री ने वहां मौजूद ठेकाकर्मियों को फटकार लगाई और शहर में बीसलपुर प्रोजेक्ट के लीकेजों पर नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने बीसलपुर प्रोजेक्ट के सिस्टम में सुधार व पूरे कर्मचारी लगाने की हिदायत भी दी।
जलदाय मंत्री के साथ कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज शर्मा काकू, कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर, कांग्रेस प्रदेश सचिव केके हरितवाल, उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के सीताराम अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि रविवार को सेंट्रल पार्क में कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ का वृक्षारोपण कार्यक्रम था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जलदाय मंत्री मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के बाद मंत्री विभाग के पंप हाउस के हालात जानने पहुंच गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26