पूनरसर मेले के बाद अब सियाण भैरु मेले के आयोजन को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online पूनरसर मेले के बाद अब सियाण भैरु मेले के आयोजन को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online

पूनरसर मेले के बाद अब सियाण भैरु मेले के आयोजन को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर।राज्य सरकार के कोराना एडवाईजरी एवं जिला कलेक्टर, बीकानेर के आदेशानुसार गुरुवार को श्री सियाणा भैरव नवयुवक सेवा समिति, बीकानेर की बैठक पुष्टिकर गायत्री माता मंदिर में श्री जुगल किशोर ओझा (पुराजी बाबा) एवं मुरलीधर छंगाणी (सेला महाराज) संरक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति सचिव बच्छराज छंगाणी ने बताया कि प्रति वर्ष भादवा सुदी छठ को श्री सियाणा भैरूनाथ का मेले का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी12 सित को मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। परन्तु कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना के मद्देनजर को देखते हुए एवं राज्य सरकार के एडवाईजरी के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर आमजन द्वारा कोविड व्यवहार/कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना एवं प्रशासन द्वारा जारी अपिल एवं लोक स्वास्थ्य की दृष्टि से देखते हुए इस वर्ष भी होने वाले श्री सियाणा भैरवनाथ के मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
इस बैठक में श्री सियाणा भैरव मंदिर पुजारी ट्रस्ट, सियाणा गांव के अध्यक्ष श्री सवाई सिंह, भैरूसिंह ने बताया कि तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए इस बार भी श्री सियाणा भैरूनाथ का मंदिर एवं धर्मशाला बंद रहेगी। श्री सियाणा भैरव कडाई महाप्रसादी सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर छंगाणी, आनन्द ओझा एवं चन्द्रशेखर ओझा ने बताया कि इस वर्ष भी मेले के दौरान होने वाली कडाई महाप्रसादी का आयोजन भी नहीं होगा। बैठक में श्री सियाणा भैरव नवुयक सेवा समिति के अध्यक्ष भैरूरतन छंगाणी, सचिव बच्छराज छंगाणी, अशोक कुमार छंगाणी, झवंरसा ओझा, गोपाल भादाणी, धर्मेन्द्र छंगाणी, गणेश ओझा, सीताराम ओझा, महेश पुरोहित आदि शामिल हुवें।अत: सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि वे पूजा-अर्चना, प्रार्थना आदि घर पर ही रहकर करें और भीड़-भाड़ में जाने से बचे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26