देर रात राजस्थान में फिर बदली प्रशासनिक व्यवस्था, 57 आरएएस 31 आईएफएस अधिकारियों के तबादले - Khulasa Online देर रात राजस्थान में फिर बदली प्रशासनिक व्यवस्था, 57 आरएएस 31 आईएफएस अधिकारियों के तबादले - Khulasa Online

देर रात राजस्थान में फिर बदली प्रशासनिक व्यवस्था, 57 आरएएस 31 आईएफएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। प्रदेश में सियासी संकट के बीच भी गहलोत सरकार कितनी सक्रिय है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सीएस बदलने के ठीक 1 माह में पूरी ब्यूरोक्रेसी और प्रशासनिक तंत्र का चेहरा ही बदल दिया गया है. 2 जुलाई की मध्यरात्रि को राजीव स्वरूप के मुख्य सचिव बनने के बाद बड़े अफसरों की आई करीब 12 तबादला सूचियों में 379 आला अधिकारी इधर-उधर हुए हैं. इनमें 110 आईएएस, 66 आईपीएस 59 आइ एफ एस और 144 आरएएस शामिल हैं.
्इस दौरान आईएएस में जहां सीएस से लेकर एसडीओ तक बदले गए तो पुलिस बेड़े में 2 महानिदेशक, 8 अतिरिक्त महानिदेशक, 6 महानिरीक्षक व जोधपुर पुलिस आयुक्त,11 उप महानिरीक्षक, 18 जिलों के एसपी सहित 31 एसपी इधर-उधर हुए. आरएएस की सूचियों की बात करें तो 1 माह में 62 आरएएस एसडीओ,17 सहायक कलेक्टर, 5 अतिरिक्त कलेक्टर बदले गए. जिनमें से मध्यरात्रि को आई सूची में 4 एसडीओ, 2 सहायक कलेक्टर व 3 अतिरिक्त कलेक्टर बदले. रविवार मध्य रात्रि को जारी हुई 57 आई एफ एस की तबादला सूची में आरएफ़एस से आई एफ एस बने 7 अधिकारियों को प्रमोशन पोस्टिंग दी गई. तो वही 2 प्रधान मुख्य वन संरक्षक, 1 अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक 9 मुख्य वन संरक्षक,12 वन संरक्षक,29 उप वन संरक्षक को बदला गया.

मध्य रात्रि को 57 आईएफएस और 31 आरएएस के तबादले के बाद गहलोत सरकार ने पिछले एक माह में प्रशासकीय तंत्र के फेरबदल की एक परिक्रमा पूरी कर ली है. इस दौरान सरकारी मशीनरी की पूरी कायापलट हो गई है और ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदल गया है.
मध्य रात्रि बाद हुए तबादलों को इस रूप में देखा जा सकता है-

आईएफएस के तबादलों में मुख्यत: यह हुआ फेरबदल-

– आरएफ़एस से आई एफ एस बने 7 अधिकारियों को दी प्रमोशन पोस्टिंग

– देवेंद्र प्रताप जगावत, संजय प्रकाश भादू रमेश मालपानी, राजेंद्र हुड्डा, महेंद्र शर्मा सुदर्शन शर्मा, मुकेश सैनी की आई एम एस में हुई पदोन्नति अब उन्हें विभिन्न जगहों पर उप वन संरक्षक लगाया.

– कोटा के मुख्य वन संरक्षक, जयपुर के वन्यजीव मुख्य वन संरक्षक, सवाई माधोपुर के मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव व क्षेत्रीय निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना, उदयपुर के टेरिटोरियल मुख्य वन संरक्षक, बीकानेर के मुख्य वन संरक्षक, जयपुर के आयोजना मुख्य वन संरक्षक भरतपुर के मुख्य वन संरक्षक, जयपुर के सिल्वीकल्चर मुख्य वन संरक्षक बदले.

– उदयपुर के वन संरक्षक वन्यजीव, जयपुर के वन संरक्षक आयोजना, जोधपुर के वन संरक्षक वन्यजीव, जयपुर के वन संरक्षक प्रोटेक्शन, जयपुर के वन संरक्षक बीओडी, अजमेर के उप वन संरक्षक, कोटा के उप वन संरक्षक वन्यजीव, उदयपुर उत्तर के उप वन संरक्षक, सरिस्का, अलवर के उप वन संरक्षक, जयपुर आयोजना के उप वन संरक्षक, डूंगरपुर में उप वन संरक्षक, चित्तौडग़ढ़ के टेरिटोरियल उप वन संरक्षक, गंगानगर के उप वन संरक्षक, उदयपुर के डीओडी उप वन संरक्षक, जयपुर के चिडिय़ाघर उप वन संरक्षक, जैसलमेर के टेरिटोरियल उप वन संरक्षक पाली, बारां, भीलवाड़ा के उप वन संरक्षक, झुंझुनू के टेरिटोरियल उप वन संरक्षक बदलें.

– रणथंभौर, सवाई माधोपुर के उप वन संरक्षक वन्यजीव, जयपुर के टेरिटोरियल उप वन संरक्षक जोधपुर के उप वन संरक्षक, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के उप वन संरक्षक दौसा, अलवर के उप वन संरक्षक, माउंट आबू के वन्यजीव उप वन संरक्षक, करौली, कोटा, टोंक में टेरिटोरियल उप वन संरक्षक बदले.

– राजधानी के वन प्रशासन और प्रदेश की अहम टाइगर परियोजनाओं और वाइल्ड लाइफ प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल

31 आरएएस की तबादला सूची में यह है खास:-

– सचिन पायलट के पूर्व विशिष्ट सहायक आकाश तोमर को दी पोस्टिंग. एपीओ आकाश तोमर को अतिरिक्त आयुक्त पर प्रवर्तन यातायात विभाग लगाया.

– सचिन पायलट के उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने के बाद तोमर को एपीओ कर दिया गया था.

– आरएएस में प्रशासकीय दृष्टि से किये कई तबादले

– नरेंद्र गुप्ता को लगाया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर

– डॉक्टर हरसहाय मीणा का यातायात अतिरिक्त आयुक्त प्रवर्तन पद से किया तबादला अब अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग लगाया मीणा को

– कनिष्क सैनी के स्थान पर अब कैलाश चंद्र यादव डीएसओ जयपुर प्रथम

– वहीं दीप्ति शर्मा अजमेर वृत्त द्वितीय में पंजीयन मुद्रांक उपमहानिरीक्षक होंगी तो उत्तम सिंह को भरतपुर वृत में पंजीयन मुद्रांक में लगाया उपमहानिरीक्षक

– इंद्रजीत सिंह व सोमदत्त दीक्षित होंगे स्रूस््र और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपायुक्त

– एपीओ बिरदी चंद गंगवाल को कोटा में जिला आबकारी अधिकारी पद पर लगाया

– चार एसडीओ, 2 सहायक कलेक्टर, तीन अतिरिक्त कलेक्टर बदले

– दरअसल आरएएस की सूची है पहले वाली सूची की पूरक सूची

– सभी अहम तबादले किये गए उस सूची में

– इस सूची में 4 एसडीओ, 2 सहायक कलेक्टर व 3 अतिरिक्त कलेक्टर बदले

– कई शहरी निकायों, निगमों में संभावित चुनाव के मद्देनजर की पोस्टिंग

– जयपुर के डीएसओ प्रथम पद पर हुआ तबादला

– कनिष्क सैनी के स्थान पर अब कैलाश चंद यादव होंगे डीएसओ प्रथम जयपुर

– प्रशासन व अन्य जगहों के 14 रिक्त पदों पर किये तबादले

– जनप्रतिनिधियों की राय पर किये तबादले

– संभावित शहरी निकाय व निगम चुनाव के मद्देनजर किये तबादले

– चुनाव पूर्व अपनी प्रशासनिक फील्डिंग सजाई

– वहीं तबादले गहलोत सरकार की लगातार सक्रियता व काम का भी सबूत

– सियासी संकट के बीच सक्रियता का है सबूत जिसके जरिये वह आलोचकों को देना चाहती है मैसेज

– होटलों में सरकार के होने व काम न करने के आरोपों का दे रही जवाब, लगातार काम का दे रही मैसेज

– पिछले 4-5 दिनों में यह है चौथी सूची, पहले 97 आरएएस के 30 जुलाई को हुए थे तबादले फिर 1 अगस्त को हुए 3 आरएएस के तबादले फिर 2 अगस्त की मध्यरात्रि 57 आईएफएस 31 आरएएस के किये तबादले

– निकायों में या निकाय चुनाव के मद्देनजर किये गए प्रमुख तबादले

– कनिष्क सैनी अब नगर निगम जयपुर हेरिटेज में उपायुक्त होंगे

– नरेश मालव अब सीईओ जिला परिषद बांसवाड़ा होंगे

– महेंद्र लोढ़ा अब भू प्रबंध अधिकारी कोटा होंगे

– भरतपुर, कोटा और अलवर शहर के अतिरिक्त कलेक्टर बदले

– कोटा के आबकारी अधिकारी पद पर एपीओ बिरदी चंद गंगवाल को लगाया

– राजभवन में पूर्व में हाउसहोल्ड नियंत्रक लोकेश सहल को पूर्व में एपीओ किया गया था अब उन्हें दी पोस्टिंग

– पथ परिवहन निगम में कार्यकारी निदेशक यातायात के अहम पद पर दी पोस्टिंग

– माना जा रहा है कि राजभवन में विधायकों के धरने नारेबाजी के बाद उन्हें एपीओ किया गया था.

– 3 एपीओ अधिकारियों को दी पोस्टिंग. बिरदीचंद गंगवाल, लोकेश सहल और सचिन पायलट के पूर्व विशिष्ट सहायक आकाश तोमर को दी पोस्टिंग

एक माह में जारी हुई आईएएस की तबादला सूचियों की ही बात करें तो सीएस के साथ गृह एसीएस, सीईओ निर्वाचन विभाग,करीब बीस कलेक्टर 5 संभागीय आयुक्त,जेडीसी जयपुर बदले गए. इस दौरान 5 उपखण्डों में आईएएस एसडीओ लगाए गए हैं. तो वहीं गृह, मेडिकल, सामाजिक न्याय, पंचायतीराज,राजस्व जैसे अहम विभागों के आईएएस के अहम पदों पर बड़े बदलाव हुए.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26