कोविड सेन्टर को लेकर गंभीर नहीं है प्रशासन,अभी भी नहीं सुधरे हालात,देखे विडियो - Khulasa Online कोविड सेन्टर को लेकर गंभीर नहीं है प्रशासन,अभी भी नहीं सुधरे हालात,देखे विडियो - Khulasa Online

कोविड सेन्टर को लेकर गंभीर नहीं है प्रशासन,अभी भी नहीं सुधरे हालात,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो प्रदेश की सरकार व स्थानीय मंत्री कोविड सेन्टरों में पर्याप्त सुविधाएं रखने और यहां फैली अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश बार बार जिला व अस्पताल प्रशासन को दे रहे है। उसके बाद भी कोविड सेन्टरों में अव्यवस्थाओं के हालात जस के तस बने हुए है। मंजर यह है कि सुपर स्पेशलिटी के दूसरे फ्लोर जैसे अहम सेन्टर पर अव्यवस्थाओं का आलम है। जिसके एक विडियो में साफ नजर आ रहा है कि यहां के शौचालय और स्नानाघर में गंदगी का साम्राज्य है। जगह गंदला पानी पसरा है,टायलेट में गंदगी भरी पड़ी है। जो किसी न किसी हादसे को न्यौता दे रही है। यहां भर्ती एक सजग नागरिक ने बताया कि कई बार साफ सफाई का वार्ड इंचार्ज को कह चुके है। किन्तु यहां के स्टाफ के कान तक जूं नहीं रेंग रही। इस रोगी ने बताया कि यहां हर उम्र के मरीज है। जिन्हे शौचालय जाने पर डर सा लगता है कि कही वे फिसल न जावें।

अनेक बार शिकायतें फिर भी हालात नहीं रहे सुधर
बताया जा रहा है कि ऐसी शिकायतें अनेक बार जिला कलक्टर तक पहुंच चुकी है। जिसके बाद जिला कलक्टर यहां का निरीक्षण भी कर चुके है। किन्तु उनके निरीक्षण तक तो हालात सही रहते है। उसके बाद फिर अव्यवस्थाएं देखने को मिलती है। जानकारी में रहे कि इसी कोविड सेन्टर में पहले एक मरीज की मौत शौचालय में गिरने से हो चुकी है।
हादसे को न्यौता देता सेन्टर
बीकानेर के इस सुपर स्पेशलिटी पर लाखों रूपये खर्च कर तैयार किया गया है और कोरोना काल के दौरान ही बिना उद्घाटन के इसकी शुरूआत की गई है। परन्तु इतने जल्दी इसके शौचालयों का चोक होना और स्नानाघर में पानी का जमाव। कही न कही हादसों का न्यौता देता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते यहां भर्ती मरीजों में भय का माहौल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26