स्काउट गाइड संगठन को लेकर ये बोले एडीएम - Khulasa Online स्काउट गाइड संगठन को लेकर ये बोले एडीएम - Khulasa Online

स्काउट गाइड संगठन को लेकर ये बोले एडीएम

बीकानेर। विश्व में स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पॉवेल एवं लेडी बेडेन पॉवेल की जयन्ती को विश्व चिन्तन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के उपलक्ष में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर पर जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में बोलते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था का निमार्ण करना बेडेन पॉवेल की विश्व को बहुत बडी देन है।

विश्व में समाज सेवा एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक गतिविधि के माध्यम से समाज, देश एवं बालचर स्वयं लाभान्वित होता है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा नूतनबाला कपिला, मण्डल प्रशिक्षण आयुक्त डा उमाकान्त गुप्त, मण्डल चीफ कमिश्नर डा विजयशंकर आचार्य, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, रोवर लीडर बृजमोहन पुरोहित, घनश्याम स्वामी, आदि ने बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य व रेंजर लीडर धनवंती विश्नोई ने अतिथियों का शब्दिक स्वागत किया । डा उमाकान्त गुप्त ने स्काउट आन्दोलन के इतिहास की जानकारी देते हुए बेडेन पावेल के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर वार्ता प्रस्तुत की। संयुक्त निदेशक नूतन बाला कपिला ने अपने स्काउट जीवन को साक्षा करते हुए भलाई के कार्यो के प्रति सदैव तत्पर रहने एवं अच्छे नागरिक बनने की बात कही। डा विजयशंकर आचार्य ने आभार वयक्त किया। गार्ड ऑफ आनर के पश्चात बडी सलामी एवं वीर गर्जना द्वारा कब बुलबुल ने अतिथयों का स्वागत किया। सी ओ स्काउट एवं संचालक जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 06 से 10 वर्ष की आयु वर्ग की इस कब बुलबुल गतिविधि में बीकानेर जिले विभिन्न विद्यालयों के 75 संभागी सहभागिता कर रहे है। दूसरे दिवस सगुनाराम चौधरी, डां विनोद चौधरी, विनोद सिंह, रंजू तिवारी, रोवर विक्रमसिंह आदि के सहयोग से कब बुलबुल ने मंकी ब्रिज, टायर वॉल, जिपलाइन, कल्लामुण्डी, हैगिंग टायर आदि बाधाओं को पार करते हुए साहसिक गतिविधियों में सहभागिता की ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26