नकली नोट के आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा - Khulasa Online नकली नोट के आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा - Khulasa Online

नकली नोट के आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

बीकानेर। बाजार में जाली नोट चलाते पकड़े गए आरोपी को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस इस रिमांड अवधि में यह पता लगाएगी कि आरोपी ने इससे पहले कितने जाली नोट चलाए और कहां-कहां चलाए। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाएगी कि आरोपी जाली नोट कहां से लाया था। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के सुपरवीजन में गठित जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी रमेश सर्वटा के निर्देशन में व डीएसटी टीम ने आसूचना संकलित कर थानाधिकारी पुलिस थाना धरम पूनियां को अवगत करवाई थी। जिस पर सीआई धरम पूनिया ने डीएसटी टीम के सहयोग से आरोपी विकास चोरडिय़ा पत्रु सम्पतलाल चोरडिया जाति ओसवाल उम्र 36 साल निवासी बाबा रामदेव मंदिर, मेघवालों का मोहल्ला लूणकनसर, हाल घड़सीसर रोड हनुमान नगर पुलिस थाना गंगाशहर के कब्जे से कुल 1,07,300 रूपये जप्त किये। जिनमें 64000 रूपये नकली नोट थे व 43300 रुपए मुल्जिम ने मार्केट में नकली नोट चलाकर असली नोट प्राप्त कर लिये थे। जिस पर उक्त मुल्जिम को गिरफ्तार कर धारा 489क, 489ख, 489ग व 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26