
बीकानेर कोर्ट परिसर की सीढिय़ों पर पत्नी से रिश्ता खत्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर कोर्ट परिसर की सीढिय़ों पर पत्नी को तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने वाले आरोपी पति को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसएचओ ऋषिराज सिंह ने बतया कि इस मामले में शमशेर अली पुत्र स्व. याकूब अली को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
सदर एसएचओ ऋषिराज सिंह ने बताया कि परिवादिया 35 वर्षीय रुकसाना पत्नी शमशेर अली ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का आरोप लगाया था। परिवादिया के अनुसार उनका कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी वजह से वह 12 फरवरी को दोपहर में वहां थी। करीब डेढ़ बजे जब वह सीढिय़ा चढ़ रही थी। तभी उसका पति शमशेर नीचे उतर रहा था। उसने सामने मिलते ही गालियां दी तथा तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए रिश्ता तोडऩे की बात कही। इस दौरान परिवादिया के साथ अशगर अली व समीर भी थे।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |