जिले के इस गांव में भारी संख्या में मृत कौवें मिले, मृत कौवों का सैंपल भोपाल भेजा जाएगें - Khulasa Online जिले के इस गांव में भारी संख्या में मृत कौवें मिले, मृत कौवों का सैंपल भोपाल भेजा जाएगें - Khulasa Online

जिले के इस गांव में भारी संख्या में मृत कौवें मिले, मृत कौवों का सैंपल भोपाल भेजा जाएगें

खुलासा न्यूज बीकानेर। देश भर में चल रहे बर्ड फ्लू की दहशत अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में फैल रही है। यहां पर बड़ी संख्या में कौवों के पेड़ से गिर कर मरने की घटनाएं सामने आने के बाद क्षेत्रवासी सहम गए है। यहां श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के आस पास के पेड़ों पर पिछले तीन चार दिनों में बड़ी संख्या में कव्वे मरे है एवं मरे हुए कव्वों को कुत्ते व अन्य पशु खा भी रहे है। सोमवार सुबह स्टेशन पर चारों और फैले मरे कौवों के शव देखे गए तो वहां मौजूद नागरिकों के सूचना के बाद पशु चिकित्सा के ब्लॉक अधिकारी डाक्टर उत्तमसिंह भाटी व वन विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचें एवं मृत कौवों के शवों को कब्जें में लिया। ये अधिकारी जब तक मौके पर पहुंचें तब तक कुछ शवों को तो कुत्ते अपना शिकार बना चुके थे लेकिन फिर भी वन विभाग को 11 मृत कौवों के शव मिले हैं। इनमें से 10 को तो जमीन में गाड़ दिया गया है एवं एक शव को सैम्पल के रूप में आईसपैक करवा कर बीकानेर लैब ले जाया गया है। जहां से उसे भोपाल जांच के लिए भेजा जाएगा। क्षेत्र के गांव बाना, बरजांगसर में भी कौवों के मरने की सूचनाएं आ रही है एवं कस्बे की कृषि मंडी में भी 2-3 दिनों में 8-10 कौवों के शव देखे गए है। इन कौवों में बर्ड फ़्लू वायरस की पुष्टि भोपाल से रिपोर्ट आने के होगी। लेकिन नागरिकों में भय जरूर फैल रहा है और पशु चिकित्सा विभाग भी बार बार लोगों अपील जारी कर अर्लट रहने कहा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26