रुई के गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप





बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हडकपं मच गया जब एक रुई के गोदाम में भयंकर आग लग गई। जानकारी के अनुसार शीतला गेट के अंदर फिरोज पुत्र शाफी मोहम्मद के रुई के गौदाम में अचानक आग लग गई आग से गोदाम में रखा लाखों रुपये की रुई व मोटरें जलकर राख हो गई। जिस समय आग लगी उस समय गोदाम में कोई नहीं था मालिक घर की तरफ गये हुए था पिछे से किसी ने बताया कि आपके गोदाम में आग लग गई। जब आकर देखा तो पूरा गोदाम आग के हवाले हो चुका था। गोदाम में रुई के अलावा दूसरे ग्रा्रहकों का सामान भी रखा था वो भी जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची करीब 1 घंटे के बाद फाया ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक पूरा गोदाम जलकर राख हो चुका था। आग शार्टसर्किट के कारण लगने की संभावना बताई जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |