ऊर्जा मंत्री के विभाग में बड़ा कारनामा सामने आया - Khulasa Online ऊर्जा मंत्री के विभाग में बड़ा कारनामा सामने आया - Khulasa Online

ऊर्जा मंत्री के विभाग में बड़ा कारनामा सामने आया

बीकानेर/ जयपुर। कृषि कनेक्शनों पर तय समय से ज्यादा विद्युत आपूर्ति कर अजमेर विद्युत वितरण निगम को नुकसान पहुंचाने वाले डिस्कॉम के 56 अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है. प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए नागौर, सीकर और झुंझुनूं जिले के अभियंताओं को चार्जशीट जारी की है. इनमें 12 सहायक अभियंता और 44 कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं. एमडी के इस कदम से अभियंताओं में हडकंप मच गया है. इसके साथ ही डिस्कॉम क्षेत्र के सभी अभियंताओं को खास निर्देश भी दिया गया है.
ज्यादा बिजली देने से हुआ नुकसाना
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी को हाल ही में जानकारी मिली थी कि नागौर, सीकर व झुंझुनूं जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कृषि कनेक्शन पर तय समय से ज्यादा बिजली दी गई. इससे डिस्कॉम को भारी राजस्व नुकसान हुआ है, लिहाजा सभी अभिंयताओं को चार्जशीट देकर जवाब मांगा गया है. जबकि जिन अभिंयताओं को चार्जशीट मिली है उनमें नागौर जिले के 16, सीकर जिले के 37 और झुंझुनूं जिले के 3 अभियंताओं शामिल हैं.
अभियंताओं को दिया ये निर्देश
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि निगम क्षेत्रा के सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि कृषि कनेक्शन पर दिन में पूरे छह घंटे और रात में 7 घंटे ही बिजली दें. अगर इससे कम और इससे ज्यादा बिजली दी तो कार्रवाई होगी.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26