24 घंटे में 16,384 नए केस, 164 लोगों की मौत:6 दिन में राजस्थान में मिले 1 लाख से ज्यादा नए मरीज - Khulasa Online 24 घंटे में 16,384 नए केस, 164 लोगों की मौत:6 दिन में राजस्थान में मिले 1 लाख से ज्यादा नए मरीज - Khulasa Online

24 घंटे में 16,384 नए केस, 164 लोगों की मौत:6 दिन में राजस्थान में मिले 1 लाख से ज्यादा नए मरीज

  1. राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। इस कारण राज्य में आज संक्रमितों की संख्या 8 लाख से ऊपर पहुंच गई। पूरे देश में राजस्थान की स्थिति 10वें नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना केस हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख को पार कर गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट को देखे तो बीते 24 घंटे में राज्य में 16,384 नए केस मिले हैं, जबकि 164 लोगों की मौत हो गई। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। हालांकि बुधवार को सैंपलिंग की संख्या मंगलवार की तुलना में कम रही। आज कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस 3214 जयपुर में मिले है। इसी तरह जोधपुर में 1260, अलवर में 1214, कोटा 950, उदयपुर 907 और चूरू में 715 केस आए है।

जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखे तो आज 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।

जयपुर में एक्टिव केस 50 हजार के पार, रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए निकाला नया रास्ता
राजधानी जयपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। यहां आज एक्टिव केसों की संख्या 50,026 पर पहुंच गई। जयपुर में आज कोरोना से 58 लोगों की जान भी चली गई। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड्स की किल्लत अभी भी बनी हुई है। इधर अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं में शुमार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने नया रास्ता निकाला है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज के परिजन के हस्ताक्षर रिकॉर्ड में दर्ज करवाने होंगे और खाली शीशी को मेडीकल स्टॉर में जमा करवानी होगी।

अजमेर में सीएचसी पर भी कोविड सेंटर शुरू, बड़े अस्पतालों में मरीजों का लोड होगा कम
प्रदेश में शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अब कोरोनो का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए अजमेर में जिला प्रशासन ने जिले की 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को वहीं मौके पर इलाज की सुविधा मिल सके और शहरों में बड़े अस्पतालों पर मरीजों का लोड कम हो सके। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इन सभी सेन्टर पर कुल 130 ऑक्सीन बेड उपलब्ध होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26