बीकानेर में कोरोना : पुलिस की दमनकारी नीति के खिलाफ जनता में रोष  - Khulasa Online बीकानेर में कोरोना : पुलिस की दमनकारी नीति के खिलाफ जनता में रोष  - Khulasa Online

बीकानेर में कोरोना : पुलिस की दमनकारी नीति के खिलाफ जनता में रोष 

बीकानेर 20 अप्रैल 2021 विप्र फाउंडेशन बीकानेर का एक शिष्ठमण्डल कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा व सीओ सदर सुभाष शर्मा से मिलकर बीकानेर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना सख्ताई के नाम पर कुछ चुनिंदा पुलीस कर्मियों द्वारा अपनी वर्दी का ख़ौफ़ उन राहगीरों को दिखाते नजर आ रहे है जो इस कोरोना काल मे सरकार द्वारा दी गई छूट के चलते वाजिब कारण बताए जाने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों द्वारा असभ्यता भाषा शैली,मारपीट,व अन्य दमनकारी नीति के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई है !!

कोटगेट थानार्गत गत दिनों में कई अमानवीय घटनाएं सामने आ रही है कल भी मेडिकल स्टोर से दवाई लेने निकले एक युवा साथी कुशाग्र आसोप के साथ हेलमेट के नाम पर थाने में ले जाकर जिस प्रकार से मारपीट की गई वो निंदनीय है इस प्रकार की घटनाओं को लेकर जनता में भारी रोष है !!

इस प्रकार की अमानवीय व्यवहार करने वालो के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक हीनता की कार्यवाही की जाए जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और जनता और प्रशासन के आपसी सामंजस्य से इस महामारी पर विजयश्री हासिल की जा सकें !!

*इस दौरान सीओ सदर सुभाष शर्मा व थानाअधिकारी मनोज माचरा ने विफा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि 24 घण्टे में इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी !!*

प्रतिनिधि मण्डल में विफा राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,डॉ.मीना आसोपा,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा युवा उपाध्यक्ष,मुकेश सारस्वत (मुक़सा),विजय कुमार ओझा,गौरव स्वामी,मुकेश उपाध्याय, रवि पुरोहित आदि शामिल थे !!

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26