बीकानेर में आज दिनभर में आए 72 कोरोना पॉजीटिव, एक की मौत, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर - Khulasa Online बीकानेर में आज दिनभर में आए 72 कोरोना पॉजीटिव, एक की मौत, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर - Khulasa Online

बीकानेर में आज दिनभर में आए 72 कोरोना पॉजीटिव, एक की मौत, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना काल भारी होता जा रहा है। लगातार पॉजीटिव मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। आज यानी गुरुवार को दिनभर में 72 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए। सबसे पहली रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव आए। दूसरी रिपोर्ट में सात व तीसरी रिपोर्ट में 58 पॉजिटिव आए। वहीं चौथी रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव आए। इस तरह कुल 72 पॉजिटिव हुए। वहीं आज एक कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत भी हो गई।

 

जानिए कहां-कहां से नए कोरोना पॉजीटिव केस
पॉजिटिव फड़ बाजार, नया शहर, करणी नगर, उदासर, उस्तां की बारी, नथानिया सराय, नाथ सागर, झंवरों का चौक, बेसिक कॉलेज, बारह गुवाड़, वल्लभ गार्डन, भाटों का बास, लाली बाई पार्क, जस्सूसर गेट के सामने, सर्वोदय बस्ती, पारीक चौक, रामपुरा बस्ती, सोनी सिंधी चौक, बागड़ी मोहल्ला, लंका पिरोल, एमडीवी नगर, लेघाबाड़ी सुजानदेसर, तेलीवाड़ा रघुनाथ मंदिर, भादानी पिरोल, बारह गुवाड़, चूड़ीघर मोहल्ला, भार्गवों का मोहल्ला, हमालो की मस्जिद, हमालो की बारी, साले की होली, जयनारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर 7, नया कुंआ, कुम्हारों का मोहल्ला दाऊजी रोड़, खतूरिया कॉलोनी, सिविल लाइंस, सम्पत्त पैलेस के सामने नोखा रोड़, पवनपुरी, किसमीदेसर भीनासर शिव मंदिर, शिवबाड़ी चौराहा व गोपेश्वर बस्ती से हैं।

अब चिंता का विषय

बीकानेर में कोरोना से लगातार बढ़ रही मौतें अब चिंता का विषय बनती जा रही है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि व्यापारियान मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय जरिना को देर रात तबीयत बिगडऩे पर पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बाद में उसकी आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इसको मिलाकर मौत का आंकड़ा 47 हो गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26