बीकानेर की युवती की FB पर डाली आपत्तिजनक फोटो, वीडियो के लिए दिया खुला ऑफर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Khulasa Online बीकानेर की युवती की FB पर डाली आपत्तिजनक फोटो, वीडियो के लिए दिया खुला ऑफर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Khulasa Online

बीकानेर की युवती की FB पर डाली आपत्तिजनक फोटो, वीडियो के लिए दिया खुला ऑफर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सगाई ना करने पर लड़की के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने व ब्लैकमेल करने वाले एक सरफिरे को गंगाशहर पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल, गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को चार दिन पूर्व सूचना मिली थी कि बीकानेर की एक युवती के आपत्तिजनक फोटो के साथ फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें खुला ऑफर दिया गया है कि इस लड़की का अश्लील वीडियो प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वत: संज्ञान लेकर पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बीकानेर की एक युवती के साथ गलत हो रहा है। इसी दौरान युवक ने अपनी आईडी ही बंद कर दी। पुलिस को पता चला कि युवक नागौर का रहने वाला है। लेकिन अब उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के पास परिवादी नहीं था। कारण, पीडि़ता व उसका परिवार बदनामी के डर से पुलिस तक नहीं पहुंचना चाहते थे। ये युवक पीडि़त पक्ष को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। हुआ यूं कि फरवरी में पीडि़ता की सगाई की बात नागौर निवासी प्रेमप्रकाश से चली थी। लेकिन सगाई पक्की होने से पहले ही अप्रेल में युवती के परिजनों ने सगाई करने में असहमति जता दी। इस दौरान युवती व आरोपी बात करने लगे। इन बातों बातों में युवती ने गलती कर दी। सगाई होने की आस में युवक की मंशा न समझ पाई युवती ने आरोपी को कुछ निजी वीडियो साझा कर दिए। वहीं आरोपी ने वीडियो कॉल भी रिकॉर्ड कर रखे थे। जब सगाई नहीं हुई तो आरोपी बौखला गया और उसने युवती व उसके परिजनों पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।

 

यह आई कहानी
गंगाशहर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि यह सारी कहानी बदले की है। युवक और युवती के रिश्ते की बात चल रही थी। इस बीच युवती का सलेक्शन सरकारी नौकरी के लिए हो गया तो उसके परिवार वालों ने 12वीं पास लड़के से रिश्ता करने का मन बदल लिया। युवक को यह नागवार गुजरा। उसने इस बीच युवती से मंगवाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी, लेकिन लड़की के भाई ने साफ मना कर दिया। यहां से बदले की आग में जलते हुए युवक प्रेमप्रकाश ने लड़की के भाई के नाम से ही फर्जी आइडी बनाई और यह संदेश प्रचारित करने लगा।  अरविंद भारद्वाज को दिये गए सारे मैटेरियल के आधार पर जांच शुरू हुई तो युवती का भी पता चल गया। भारद्वाज ने युवती के परिजन पहले से ही डरे हुए थे, लेकिन जब भारद्वाज ने उनका हौसला बंधाया तो उन्हें भी राहत मिली। साइबर सेल के सहयोग से तब तक पुलिस युवक के पास भी पहुंच गई और नागौर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद युवक को कोर्ट में पेश किया गया। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26