स्व. रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर की तैयारिया जोरों पर, जनसम्पर्क जारी - Khulasa Online स्व. रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर की तैयारिया जोरों पर, जनसम्पर्क जारी - Khulasa Online

स्व. रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर की तैयारिया जोरों पर, जनसम्पर्क जारी

बीकानेर। समाजसेवी स्व. रामकिशन सियाग की नौवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रामकिशन सियाग फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा 23 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। आज युवाओं ने जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए लोगों से सम्पर्क किया। ट्रस्ट सदस्य बिशनाराम सियाग ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी जनसम्पर्क कर रह हैं। नोखा में मुरली गोदारा, रामचन्द्र तेतरवाल, जितेन्द्र कंस्वा, मगनाराम गोदारा, श्रवण सारण, धर्मेंद्र भांभू, कोलायत में बजरंग सियाग, मनोज सियाग, पूनम खीचड़, नरेन्द्र खीचड़, सुन्दर बैरण, रामदयाल, गौरव यादव, श्रीडूंगरगढ़ में हरिराम बाना, रामेश्वर जाखड़, बाबूलाल नैण, भंवर जोशी, मोहसिन खान, विनोद गोदारा, बीरबल सांई, महेन्द्र मोटसरा, महेश विक्की प्रजापत, लूणकरणसर में सीताराम, ओमप्रकाश गोदारा, रामप्रताप सियाग, विजयपाल, जितेन्द्र गोदारा, विजय सियाग, ख्यालीराम सुथार, दिनेश विश्नोई, रणजीत मेघवाल, खाजूवाला में सद्दाम हुसैन, भीमसेन खिलेरी, खेेमाराम, मनोज, राकेश कस्वां, फूसाराम बिजारणिया, सुनील कस्वां, पप्पूराम मेघवाल, अब्दुल सत्तार, शिव पारीक सहित ट्रस्ट के कई पदाधिकारी 23 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26