बीकानेर- विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम - Khulasa Online बीकानेर- विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम - Khulasa Online

बीकानेर- विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

बीकानेर। 71 वें गणतंत्र दिवस पर सप्तगुरु स्पोर्ट्स फिटनेस एकेडमी में एकेडमी के डायरेक्टर भीखाराम सांगवा ओर एकेडमी के असिस्टेंट कबड्डी कोच इमीचंद हुड्डा द्वारा झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के दौरान दिलीप सिंह माचरा,बेगाराम गोदारा,रामस्वरूप सांगवा,महावीर सांगवा सहित इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।झंडारोहण करने के उपरांत ही डायरेक्टर भीखाराम सांगवा द्वारा विधिवत रूप से दूसरे इंटर एकेडमिक टूर्नामेंट के आयोजन को शुरू करने की घोषणा की गई। सप्तगुरु स्पोर्ट्स फिटनेस एकेडमी में 26 जनवरी पर दूसरे इंटर एकेडमिक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमे कबड्डी,वॉलीबॉल ओर एथलेटिक्स इवेंट्स खेलो का आयोजन किया गया।
परिणाम-
कबड्डी में 17 वर्ष छात्र हरिकिशन कस्वां की टीम विजेता रही और 19 वर्ष के छात्र रामदयाल सियाग की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल खेल में विजयपाल ज्याणी की टीम विजेता रही और आदर्श काजला की टीम उपविजेता रही।
एथेलेटिक्स-
एथेलेटिक्स इवेंट्स में 100 गुणा 4 मीटर रिले रेस में- गोल्ड मेडल -सुनील की टीम,सिल्वर मेडल- चंद्रपाल की टीम और ब्रोंज मैडल- हरिकिशन की टीम को मिला।
200 मीटर रेस परिणाम
1-गोल्ड मेडल-अंजनी स्वामी
2-सिल्वर मेडल-जितेन्द्र गोदारा
3-ब्रोंज मैडल-मगाराम नायक
100 मीटर रेस परिणाम—-
1-गोल्ड मेडल-राजवीर सिंह भाटी
2-सिल्वर-भुनेश नैन
3-ब्रोंज मैडल-हरिकिशन कस्वां
कबड्डी खेल में बेस्ट रेडर का अवार्ड हरिकिशन कस्वां को दिया गया। वंही एकेडमी के सबसे ज्यादा अनुशाषित ओर नियमित खिलाड़ी का अवार्ड गणेश मेघवाल को दिया गया।
वंही हम सबकी लाडली बेटी और राजस्थान प्रदेश के साथ- साथ सम्पूर्ण भारत देश मे बीकानेर जिले का कबड्डी खेल में गौरव ओर मान समान बढ़ाने वाली कबड्डी क्वीन बेटी निरमा कस्वां का प्तखेलो इंडिया युथ गेम्स 2020,गुवाहाटी खेलकर के आने पर गुरु स्पोर्ट्स फिटनेस एकेडमी परिवार की ओर से कबड्डी खिलाड़ी निरमा कस्वां का मान समान किया गया। निरमा कस्वां कबड्डी खेल में खेलो इंडिया युथ गेम्स 2020,गुवाहाटी टूर्नामेंट खेलने वाली बीकानेर जिले की पहली छात्रा खिलाड़ी थी। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डीपीटीटी कॉलेज नाल के प्रिंसिपल मेरे आदर्श गुरु डॉ. धर्म वीर सिंह शेखावत थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी गजराज सिंह,पूर्व रणजी खिलाड़ी मधुर खत्री, बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़, चार्टेड अकाउंटेंट जितेंद्र सिंह राठौड़,दुर्गा राम फोजी,चंद्रपाल जांदू, कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा,कांग्रेस नेता कॉमरेड हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस नेता धर्मचंद सांगवा, एडवोकेट इमीचंद पूनिया,एपीएस स्कूल के अर्जुन कड़वासरा,मनोज मारु, दशरथ स्वामी,अना महाराज बेगाराम गोदारा,मोहन चाहर,रोहित बाना इत्यादि गणमान्य नागरिकगणो ने इस इंटर एकेडमिक प्रतियोगिता में अपना अनमोल समय देकर के खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देकर के,खिलाडिय़ो की हौसला अफजाई की।एकेडमी के संरक्षक नानूराम सांगवा ने आये हुवे अतिथियों का स्वागत ओर अभिनंदन किया। अतिथियों के द्वारा विजेता ओर उपविजेता खिलाडिय़ो को पारितोषित वितरण किया गया।एकेडमी के मैनेजर दिलकान्त माचरा द्वारा अथितियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
एकेडमी के हेड कबड्डी कोच डॉ. आर.के.सांगवा द्वारा कार्यक्रम का मंच संचालन किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26