शराब की दुकानों का बदला समय, अब रात 10 बजे तक होगी बिक्री - Khulasa Online शराब की दुकानों का बदला समय, अब रात 10 बजे तक होगी बिक्री - Khulasa Online

शराब की दुकानों का बदला समय, अब रात 10 बजे तक होगी बिक्री

उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों का समय बदल दिया है. सरकार ने राज्य में अब रात 10 बजे तक शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी है. बता दें कि कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है. नए आदेश के मुताबिक, शराब की दुकानें अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी.

बता दें कि कोरोना संकट के कारण मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी. इसके बाद 4 मई से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री की इजाजत दी.

यूपी सरकार ने शराब की बिक्री के लिए समयसीमा भी निर्धारित की थी. तब बिक्री का समय सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक का तय हुआ था. बाद में इसे सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया था.

शराब माफियाओं पर सरकार सख्त

इस बीच, उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच सरकार माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. पूर्वांचल के बाहुबलियों से लेकर छोटे माफियाओं तक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में शाहजहांपुर जिले में कच्ची शराब बेचकर संपत्ति अर्जित करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पहले कई माफिया गिरफ्तार किए गए और अब उनकी संपत्ति को सरकार ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने शराब माफियाओं की 14 एकड़ खेती की जमीन कुर्क कर ली. उस पर लगी धान की फसल को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस अधिकारी अब इस मामले में अग्रिम कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26