जरूरी खबर : बीकानेर में एकमात्र एनएबीएल अधिकृत लैब है 'डॉ. बोथरा डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेंटर' - Khulasa Online जरूरी खबर : बीकानेर में एकमात्र एनएबीएल अधिकृत लैब है 'डॉ. बोथरा डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेंटर' - Khulasa Online

जरूरी खबर : बीकानेर में एकमात्र एनएबीएल अधिकृत लैब है ‘डॉ. बोथरा डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेंटर’

डॉ. बोथरा डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेन्टर को मिला उच्च स्तरीय मेडिकल जांच के लिए प्रमाण पत्र
खुलासा न्यूज,बीकानेर। यह खबर बीकानेर वासियों के लिए बेहद जरूरी है।  बीकानेर की लेब डॉ. बोथरा डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेन्टर को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग और केलिब्रेशन लेबोरेट्रीज ((NABL) से मेडिकल टेस्टिंग लेब के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। यह संस्था कॉन्स्टिट्यूट बोर्ड ऑफ क्वालिटी कोन्सिल ऑफ इंडिया के तहत गुणात्मक जांच के लिए सर्टिफिकेट प्रदान करती है। बीकानेर की डॉ. बोथरा डायग्नोस्टिक एंड एमेजिंग सेन्टर को यह प्रमाण पत्र 14 नवम्बर 2020 से 13 नवम्बर 2023 तक के लिए प्रदान किया गया है। संस्थान के सीईओ एन. वंक्टेश्वरन के द्वारा जारी इस प्रमाण पत्र से बीकानेर में उच्च स्तरीय मेडिकल जांच के लिए सेन्टर को मान्यता प्राप्त हो गई है। निजी क्षेत्र में ये लैब बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी लैब है जिसमे सर्वाधिक संसाधन एक साथ उपलब्ध है। इस सेन्टर मेें एकसाथ कई रेडियोलोजिस्ट, काङिॅयोलोजिस्ट एवं पेथोलोजिस्ट आधुनिक संसाधनो के साथ कार्यरत एवं रिसर्च कार्यो मे सलंगन है। बीकानेर में एनएबीएल अधिकृत यह एकमात्र लैब है। बोथरा लैब के संचालक डॉ. गुलाब बोथरा ने बताया कि यह प्रमाण पत्र सुनिश्चित करता है कि लैब में हर दिन टेस्ट के पहले कैलिब्रेशन हो, जिससे की लैब जाँच में त्रुटि की संभावना कम हो जाती है तथा परिणामों में उच्च गुणवत्ता कायम रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26