बीकानेर से खबर- लाखों रूपए के गहने ले जाने वाला आरोपी फंसा पुलिस के शिकंजे में - Khulasa Online बीकानेर से खबर- लाखों रूपए के गहने ले जाने वाला आरोपी फंसा पुलिस के शिकंजे में - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- लाखों रूपए के गहने ले जाने वाला आरोपी फंसा पुलिस के शिकंजे में

 बीकानेर। 65 लाख रुपए के जेवरात हड़पने के अभियुक्त को मंगलवार को नयाशहर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई थी। पारीक चौक निवासी दिलीप सोनी ने 5 फरवरी 2019 को नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि दिल्ली का व्यापारी मोहम्मद राशिद बीकानेर आया और उनकी फर्म से लाखों रुपए के जेवरात का लेनदेन किया। राशिद ने विश्वास जीता और दो-तीन बार में 65 लाख 55 हजार रुपए के जड़ाऊ, कुंदन, पोलकी आदि जेवरात लिए और बदले में कच्ची रसीद दी। बाद में वह रुपए देने में आनाकानी करने लगा और धमकाने लगा। पुलिस ने इस मामले में जांच की और राशिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पूछताछ में सामने आया कि उसने जेवरात दिल्ली निवासी अपने साथी ऋषभ जैन को दिए थे जो जो फरार हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत लेनी चाही जो सुप्रीम कोर्ट में भी खारिज हो गई। पुलिस को ऋषभ के दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी। एक टीम वहां पहुंची और उसे दिल्ली में चांदनी चौक स्थित दरीबाकला स्थित निवास से दबोच लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26