बीकानेर- विद्यालय के लिये भामाशाहों ने किया सामान भेंट - Khulasa Online बीकानेर- विद्यालय के लिये भामाशाहों ने किया सामान भेंट - Khulasa Online

बीकानेर- विद्यालय के लिये भामाशाहों ने किया सामान भेंट

बीकानेर। गणतन्त्र दिवस पर राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय,मेघासर में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान,पी. टी.स्कूल के बच्चों द्वारा अलग 2 टीम ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किया।मुख्य अतिथियों ने प्रधान राधा सियाग,कांग्रेस युवा नेता बिशनाराम सियाग,गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह चेतक ग्रुप के एम. डी.हरिगोपाल उपाध्याय,गौतम सेवा ट्रस्ट से शिव दयाल बच्छ ,शिवराज पंचारिया व गांव के काफी संख्या में युवा व वरिष्ठ प्रबुद्धजनों की मौजूदगी रही। जिसमें नत्थू महाराज उपाध्याय,मोडाराम,सरपंच प्रतिनिधि रामदेव मेघवाल,महावीर उपाध्याय,मानक उपाध्याय,महादेव उपाध्याय,केदार उपाध्याय,रामरतन उपाध्याय उपस्थित रहे। भामाशाहो ने प्ररेणा स्त्रोत बिरजू प्यारे (रक्त दाता) के सहयोग से विद्यालय के विकास को लेकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया सहयोग की भावना से विद्यालय के विकास के लिये नगद सहयोग व जीजीपीएल 2019 आयोजन सिमिति,बीकानेर द्वारा विद्यालय को माईक सेट ,स्पीकर-2 ,कोडलेस सेट व लगभग 15000 रूपये की लागत का फोटो कॉपी प्रिंटर मशीन,स्केनर प्रिंटर आदि गोरधनराम,हंसराज,बजरंगलाल,नरसीराम ,प्रभुदयाल युवा साथियों द्वारा बच्चो की शिक्षा सम्बन्धित समान भेंट किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26