बीकानेर से ख़बर- शिक्षक दो छात्राओं के साथ हुनमान मंदिर के गुबंद पर चढ़ा , लोगों में आक्रोश - Khulasa Online बीकानेर से ख़बर- शिक्षक दो छात्राओं के साथ हुनमान मंदिर के गुबंद पर चढ़ा , लोगों में आक्रोश - Khulasa Online

बीकानेर से ख़बर- शिक्षक दो छात्राओं के साथ हुनमान मंदिर के गुबंद पर चढ़ा , लोगों में आक्रोश

धार्मिक भावना आहत करने से ग्रामीणों में आक्रोश
– ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के साथ करवाया मामला दर्ज,
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव जैतपुर में गांव के एक युवक द्वारा हनुमान जी के मंदिर के गुंबद पर चढ़कर धार्मिक भावना आहत करने के मामले में शनिवार को महाजन थाने में मामला दर्ज हुआ। महाजन थाना के हैड कांस्टेबल गंगाराम विश्नोई ने बताया कि गत 30 जनवरी को जैतपुर निवासी इलियास पुत्र नाशिर खान लीलगर कस्बे से करीब आठ दस किलोमीटर दूर कांकड़ हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जोकि जैतपुर व आसपास के ग्रामीण इलाकों के धार्मिक आस्था का मुख्य केंद्र है। युवक गुंबद पर चढ़कर मोबाइल से फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का काम किया। जिससे क्षेत्र के धर्म प्रेमी लोगों की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई। जैतपुर निवासी संतलाल पुनिया ने बताया कि इलियास लीलगर जैतपुर में निजी विद्यालय में शिक्षक है। युवक ने हिंदू धर्म का अपमान करने के आशय से वह मंदिर में घुसकर गुंबद पर चढा । जिससे मंदिर अपवित्र होने के साथ धर्म प्रेमियों की भावना भी आहत होगी। युवक ने गुंबद पर चढ़कर खींची फोटो को फेसबुक व व्हाट्सप्प पर वायरल करने का काम किया। इस मामले को लेकर गांव के गणमान्य नागरिकों ने युवक को बुलाकर मंदिर पर चढ़ कर फ़ोटो खींचने के बारे में जानकारी मांगी। युवक ने गलती स्वीकार करने से पूर्णतया मना कर दिया और कह दिया कि जो कुछ करना है कर लीजिए। उक्त मामले को लेकर जैतपुर के दर्जनों ग्रामीण शनिवार को महाजन थाने पहुंचे । ग्रामीणों ने युवक को गिरफ्तात करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति भांपते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच महाजन थाना के हेड कॉन्स्टेबल गंगाराम विश्नोई कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26