4 लाख की बिजली चोरी पकड़ी तो महिलाओं ने किया तलवार से हमला, भागकर बचाई जान - Khulasa Online 4 लाख की बिजली चोरी पकड़ी तो महिलाओं ने किया तलवार से हमला, भागकर बचाई जान - Khulasa Online

4 लाख की बिजली चोरी पकड़ी तो महिलाओं ने किया तलवार से हमला, भागकर बचाई जान

बाड़मेर। गडरारोड थानान्तर्गत विद्युत चोरी पकड़ने गई रामसर विद्युत विभाग की टीम पर महिलाओं ने तलवार लेकर हमला किया। इसके चलते विद्युत टीम के अधिकारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक गडरारोड थाने में विद्युत विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही चल रही थी। विद्युत विभाग रामसर के सहायक अभियंता नवीन यादव ने गडरारोड थाने को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को शाम 4.30 बजे गांव गोरालिया में विद्युत चोरी की शिकायत पर गोपालसिंह पुत्र नीम्बसिंह राजपूत निवासी गोरालिया के खेत में पहुंचे थे। जांच के दौरान 11 केवी विद्युत लाइन से अंकुड़िये लगाकर विद्युत चोरी किया जाना पाए जाने पर विद्युत भार के अनुसार सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरा गया, जिसमें करीब 4 लाख रुपए का जुर्माना बनाया गया।

सहायक अभियंता के मुताबिक इसके बाद जब विद्युत विभाग की टीम में शामिल कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया, तकनीकी कर्मचारी हनुमानराम, रतनसिंह, कंवराजसिंह एवं सुरेश कुमार मौके से विद्युत चोरी में इस्तेमाल सामान जब्त करने की कार्यवाही कर रही थी तो गोपालसिंह पुत्र नीम्बसिंह सहित उनके परिवार की महिलाएं तलवार लेकर मौके पर पहुंची और उन पर हमला कर दिया। इसके चलते उन्हें विद्युत चोरी का सामान जब्त किए बिना ही वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम सीधे गडरारोड थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराने को रिपोर्ट दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26