दो छात्रा सहित 3 स्टूडेंट्स को पीबीएम में भर्ती, सीएमएचओ ने जारी किया अलर्ट - Khulasa Online दो छात्रा सहित 3 स्टूडेंट्स को पीबीएम में भर्ती, सीएमएचओ ने जारी किया अलर्ट - Khulasa Online

दो छात्रा सहित 3 स्टूडेंट्स को पीबीएम में भर्ती, सीएमएचओ ने जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चाइना से आया कोरोना वायरस बीकानेर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया है। बीकानेर में इसके तीन मरीज पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका उपचार चल रहा है। इन तीनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। एक स्टूडेंट को खांसी-जुकाम की शिकायत दो सामान्य बताए जा रहे है। तीनों स्टूडेंट्स के सैम्पल जांच के लिए पूर्ण भेजे गए है। हालांकि अभी तक कोरोना वायरस का मरीज होने की पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि पूरे मामले में गम्भीरता बरती जा रही है, अभी तक कोई लक्षण नहीं, पर स्क्रीनिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तीनों स्टूडेंट्स चीन के है।

कोरोना वायरस को लेकर बीकानेर में अलर्ट, होटल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व पर्यटकों पर नजर
बीकानेर से कई व्यापारी कारोबार के सिलसिले में चीन जाते रहते है। यहां के मूल निवासी कुछ परिवार भी चीन में काम करते है। ऐसे में चीन से आने-जाने वाले की स्क्रीनिंग करना जरूरी हो गया है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सावधान है और एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर उतरने वाला खांसी-जुखाम-बुखार से पीडि़त मरीज की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26