जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले 17 मोबाइल व 18 सिम और तीन चार्जर - Khulasa Online जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले 17 मोबाइल व 18 सिम और तीन चार्जर - Khulasa Online

जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले 17 मोबाइल व 18 सिम और तीन चार्जर

जोधपुर । कभी देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जोधपुर जेल की सुरक्षा में अब अपराधियों ने सेंध मार दी है। जेल के अंदर धड़ले के साथ मोबाइल फोन पहुंच रहे हैं। कई शातिर अपराधी जेल से ही अपनी गैंगों का संचालन कर रहे हैं। जेल में कल रात चलाए गए विशेष जांच अभियान में 17 मोबाइल, 18 सिम और तीन चार्जर बरामद किए गए। ये सभी मोबाइल और सिम विचाराधीन बंदियों की तीन बैरक से बरामद हुए हैं। जोधपुर DSP पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में गुरुवार की देर रात रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम सहित पुलिस की स्पेशल टीम ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के लिए पहुंचे। इससे पहले जेल प्रशासन ने सभी बैरक में तलाशी अभियान चला रखा था। DSP यादव ने बताया कि जेल की बैरक और बंदियों से 17, मोबाइल 18 सिम और चार्जर बरामद किए गए हैं। ये मोबाइल लावारिस हालात में मिले थे। अब इनकी सिम से डिटेल निकलवा कर पता लगाया जाएगा कि जेल में इनका उपयोग कौन कर रहा था। इस बारे में रातानाडा पुलिस थाने में जेल प्रशासन की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। जोधपुर जेल में कई खतरनाक बंदी बंद है। ये लोग जेल के अंदर से ही मोबाइल के जरिए लोगों को धमका कर वसूली करते रहते हैं। जेल में पूर्व में भी कई बार मोबाइल पकड़े गए लेकिन यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद हुए। कुछ महीने पूर्व एक बंदी अपने गुप्तांग में 6 मोबाइल डाल अंदर ले गया। लेकिन तबीयत बिगड़ने से उसकी पोल खुल गई। बाद में ऑपरेशन कर मोबाइल बाहर निकालने पड़े थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26