राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 10 मौत, 1144 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 10 मौत, 1144 नए पॉजिटिव केस

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं वहीं प्रदेशभर से 1144 लोग पॉजीटिव मिले हैं। आज मिले पॉजीटिव को मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 39780 पहुंच गया हैं तो मरने वालों की संख्या भी 654 हो गई हैं। हालांकि एक्टिव मामलों की संख्या 10817 ही बची हैं। अलवर- 1, बीकानेर- 2, चूरू- 1, करौली- 1, पाली- 3 मरीजों की मौत, राज्य से बाहर के दो मरीजों की  मौत हुई हैं।

Join Whatsapp 26